भाषाओं को
भावनाओं को
आपस में खेलना पोषम-पा चाहिए
खेलती हैं चिड़िया-उड़..।

पोषम पा हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं के महान साहित्यकारों और नये लेखकों के कार्यों को एक साथ पाठकों के सामने प्रस्तुत करने का एक प्रयास है। पोषम पा की टीम जहाँ एक तरफ़ अपनी साहित्य परम्परा के कुछ मोती चुनकर पाठकों के सामने प्रस्तुत करती है, वहीं नये लेखक पोषम पा पर अपनी रचनाएँ स्वयं प्रकाशित कर सकते हैं और पाठकों के एक बड़े वर्ग से जुड़ सकते हैं। हिन्दी साहित्य के पाठक भी विभिन्न श्रेणियों (कविता, कहानी, निबन्ध, व्यंग्य, संस्मरण, समीक्षा, पत्र इत्यादि) की उत्कृष्ट रचनाएँ बड़ी आसानी से पोषम पा पर पढ़ सकते हैं।

पोषम पा की कार्य प्रणाली एक पंक्ति ‘सहज हिन्दी, नहीं महज़ हिन्दी..’ से समझी जा सकती है। हमारी कोशिश है कि भारत के मूर्धन्य साहित्यकारों की रचनाओं को एक आकर्षक और आसान तरीक़े से पाठकों के सामने रखा जाए और साथ ही उन समकालीन नये लेखकों का उत्साह भी बढ़ाया जाए जिनका हिन्दी सफ़र अभी शुरू ही हुआ है।

पाठकों के लिए:

अगर आप पाठक हैं तो आपको इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है। पोषम पा पर प्रकाशित सभी रचनाएँ सार्वजनिक (पब्लिक) हैं और बिना अकाउंट बनाए भी पढ़ी जा सकती हैं।

लेखकों के लिए:

अगर आप एक लेखक हैं और अपनी रचना पोषम पा पर प्रकाशित करना चाहते हैं तो आप पोषम पा पर रजिस्टर एवं लॉग-इन करके अपनी रचनाएँ submit कर सकते हैं।

नोट: जिन लेखकों की रचनाएँ पोषम पा पर पोषम पा के एडमिन द्वारा पोस्ट की गयी हैं, उन्हें नया अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है, वे अपना ईमेल एड्रेस [email protected] पर भेजकर अपनी अकाउंट डिटेल्स पा सकते हैं। जिससे कि उनकी प्रकाशित रचनाएँ उन्हीं के अकाउंट में देखी जा सकें! 

Review:

लेखकों द्वारा submit की गयी रचनाओं में उपयुक्त/सार्थक रचनाएँ ही पोषम पा के पाठकों तक पहुँचे, इसे ध्यान में रखते हुए, लेखकों द्वारा सबमिट की गयी रचनाएँ पोषम पा सम्पादकीय टीम के रिव्यू के बाद ही वेबसाइट पर देखी जा सकेंगी। (Upon Editors’ Discretion)

कुछ नियम:

  • वर्तनी और व्याकरण की बहुत ज़्यादा ग़लतियाँ होने पर रचना प्रकाशित नहीं की जाएगी और न ही उसका रिव्यू किया जाएगा।
  • रोमन लिपि में भेजी गयी रचनाएँ प्रकाशित नहीं की जाएँगी और न ही उनका रिव्यू किया जाएगा।
  • केवल एक शेर या दो पंक्तियाँ पोस्ट न करें। आपकी कविताएँ अगर छोटी हैं तो कृपया कुछ कविताएँ एक साथ पोस्ट करें।
  • लेखकों द्वारा submit की गयी कविताओं के पोषम पा पर प्रकाशन का अधिकार पोषम पा की सम्पादकीय टीम के पास है और टीम इसके लिए किसी भी तरह से किसी को भी जवाबदेह नहीं है।
  • चयनित रचनाएँ सामान्य परिस्थितियों में पन्द्रह से बीस दिनों के भीतर प्रकाशित कर दी जाएँगी और आपकी प्रोफ़ाइल (My Posts) में देखी जा सकेंगी, लेकिन इस प्रक्रिया में उससे अधिक समय भी लग सकता है। जो रचनाएँ पोषम पा पर प्रकाशित नहीं होंगी, उनके लिए किसी भी तरह का पत्र-व्यवहार, सूचना अथवा समीक्षात्मक टिप्पणी की आशा न रखें।
  • रचना का वेबसाइट पर प्रकाशित होना यह सुनिश्चित नहीं करता कि वह रचना पोषम पा के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर साझा (share) की जाएगी। कृपया हमसे ऐसा करने का आग्रह न करें।
  • किसी भी तरह की अनुपयुक्त एवं अमर्यादित रचनाएँ भेजने अथवा टिप्पणी करने पर लेखक/user की रचनाएँ और अकाउंट पोषम पा से डिलीट भी किए जा सकते हैं। इसके लिए भी पोषम पा किसी भी तरह से जवाबदेह नहीं होगा।
  • फ़ेक या डुप्लीकेट एकाउंट्स बिना किसी सूचना डिलीट कर दिए जाएँगे, इसलिए रजिस्ट्रेशन करते समय सही जानकारी प्रदान करें।
  • अगर आप किसी अन्य लेखक की रचनाएँ पोषम पा पर प्रकाशन हेतु भेज रहे हैं तो उक्त लेखक से अनुमति लेने का दायित्व आपका है। उनकी अनुमति न हो तो हमें वे रचनाएँ न भेजें।

अन्य विस्तृत नियमों (Terms of Use) के लिए यहाँ पढ़िए!

कॉपी नहीं, शेयर करें! ;)