‘Agar Tumhein Neend Nahi Aa Rahi’, a poem by Chandrakant Devtale

अगर तुम्हें नींद नहीं आ रही
तो मत करो कुछ ऐसा
कि जो किसी तरह सोये हैं उनकी नींद हराम हो जाए

हो सके तो बनो पहरुए
दुःस्वप्नों से बचाने के लिए उन्हें,
गाओ कुछ शान्त मद्धिम
नींद और पके उनकी जिससे

सोये हुए बच्चे तो नन्हें फ़रिश्ते ही होते हैं
और सोयी स्त्रियों के चेहरों पर
हम देख ही सकते हैं थके संगीत का विश्राम
और थोड़ा अधिक आदमी होकर देखेंगे तो
नहीं दिखेगा सोये दुश्मन के चेहरे पर भी
दुश्मनी का कोई निशान

अगर नींद नहीं आ रही हो तो
हँसो थोड़ा, झाँको शब्दों के भीतर
ख़ून की जाँच करो अपने
कहीं ठण्डा तो नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें:

अनुराधा सिंह की कविता ‘ईश्वर नहीं नींद चाहिए’
भूपेन्द्र सिंह खिड़िया की कविता ‘नींद ना आवे जग्गण दे’
निर्मल गुप्त की कविता ‘नींद और राजकुँवर’

Book by Chandrakant Devtale:

चन्द्रकान्त देवताले
साठोत्तरी हिंदी कविता के प्रमुख हस्ताक्षर देवताले जी उच्च शिक्षा में अध्यापन कार्य से संबद्ध रहे हैं। देवताले जी की प्रमुख कृतियाँ हैं- हड्डियों में छिपा ज्वर, दीवारों पर खून से, लकड़बग्घा हँस रहा है, रोशनी के मैदान की तरफ़, भूखंड तप रहा है, हर चीज़ आग में बताई गई थी, पत्थर की बैंच, इतनी पत्थर रोशनी, उजाड़ में संग्रहालय आदि।