तुम्हारे छतनार जूड़े में टाँकना चाहता हूँ
टहकार पलास का ऐसा फूल
जो मुरझाये नहीं कभी
हमारे प्यार की तरह
महुए सी मादक तुम्हारी आँखों में
लगाना चाहता हूँ रात का काजल
मैं तुमसे प्यार करना चाहता हूँ उतना
जितना नदी मछली से करती है
हवा ख़ुशबू से
ओस दूब से
और
भूख अन्न से
चिड़िया की बची हुई नींद
घड़ी से थोड़ा-सा ज़्यादा वक़्त
बारिश से उसका सूखापन
और
राख से नमी माँगकर
निकल पड़ेंगे हम सैर पर
एक ऐसी दुनिया में
जहाँ
जिया जा सके अपनी शर्त पर
आदर्श या आडम्बर के बिना
शहरी बनने का ढोंग किए बग़ैर
बिना छिपाये अपना गँवईपन
जहाँ सूरज के निकलने की शर्त
पूरब न हो
न हो चाँद के होने की शर्त
आसमान
देवता मन्दिर के बाहर भी
बिराजते हों
ऐसी जगह चलेंगे हम
जहाँ रोशनी को अँधेरा मिटाने का
गुमान न हो
न फूलने-फलने पर इतराते हों पेड़
जहाँ गेहूँ और गुलाब की खेतें
न हों अलग-अलग
ऐसी जगह ढूँढेंगे हम
फिर देखना तुम
तब डरेगा नहीं कोई प्रेमी
ताक़तवर मुस्कानों से
बीज अँकुरित होंगे
बिना प्रार्थना के
प्रेमियों को नहीं करना होगा
वसन्त का इन्तज़ार।