तुम्हारे छतनार जूड़े में टाँकना चाहता हूँ
टहकार पलास का ऐसा फूल
जो मुरझाये नहीं कभी
हमारे प्यार की तरह

महुए सी मादक तुम्हारी आँखों में
लगाना चाहता हूँ रात का काजल

मैं तुमसे प्यार करना चाहता हूँ उतना
जितना नदी मछली से करती है
हवा ख़ुशबू से
ओस दूब से
और
भूख अन्न से

चिड़िया की बची हुई नींद
घड़ी से थोड़ा-सा ज़्यादा वक़्त
बारिश से उसका सूखापन
और
राख से नमी माँगकर
निकल पड़ेंगे हम सैर पर
एक ऐसी दुनिया में
जहाँ
जिया जा सके अपनी शर्त पर

आदर्श या आडम्बर के बिना
शहरी बनने का ढोंग किए बग़ैर
बिना छिपाये अपना गँवईपन

जहाँ सूरज के निकलने की शर्त
पूरब न हो
न हो चाँद के होने की शर्त
आसमान

देवता मन्दिर के बाहर भी
बिराजते हों
ऐसी जगह चलेंगे हम
जहाँ रोशनी को अँधेरा मिटाने का
गुमान न हो

न फूलने-फलने पर इतराते हों पेड़
जहाँ गेहूँ और गुलाब की खेतें
न हों अलग-अलग
ऐसी जगह ढूँढेंगे हम

फिर देखना तुम
तब डरेगा नहीं कोई प्रेमी
ताक़तवर मुस्कानों से

बीज अँकुरित होंगे
बिना प्रार्थना के

प्रेमियों को नहीं करना होगा
वसन्त का इन्तज़ार।

Book by Akhileshwar Pandey:

अखिलेश्वर पांडेय
पत्रकारिता | जमशेदपुर (झारखंड) में निवास | पुस्तक : पानी उदास है (कविता संग्रह) - 2017 प्रकाशन: हंस, नया ज्ञानोदय, वागर्थ, पाखी, कथादेश, परिकथा, कादंबिनी, साक्षात्कार, इंद्रप्रस्थ भारती, हरिगंधा, गांव के लोग, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, प्रभात खबर आदि अनेक पत्र-पत्रिकाओं में कविताएं, पुस्तक समीक्षा, साक्षात्कार व आलेख प्रकाशित. कविता कोश, हिन्दी समय, शब्दांकन, स्त्रीकाल, हमरंग, बिजूका, लल्लनटॉप, बदलाव आदि वेबसाइट व ब्लॉग पर भी कविताएं व आलेख मौजूद. प्रसारण: आकाशवाणी जमशेदपुर, पटना और भोपाल से कविताएं व रेडियो वार्ता प्रसारित. फेलोशिप/पुरस्कार: कोल्हान (झारखंड) में तेजी से विलुप्त होती आदिम जनजाति सबर पर शोधपूर्ण लेखन के लिए एनएफआई का फेलोशिप और नेशनल मीडिया अवार्ड. ई-मेल : [email protected]