अपर्णा तिवारी की कविता ‘औरतें’ | ‘Auratein’, a peom by Aparna Tiwari

आगंतुकों के मस्तक पर रोली-चन्दन लगाती औरतें,
दीप प्रज्वलन के लिए धूप-दीप सजाती औरतें।
सम्मान समारोहों में फूल-माला और शॉल लाती औरतें,
और पुरुषों से सजे मंचों पर, स्वागत गीत गाती औरतें।

औरतों! तुम देख रही हो,
साज-सज्जा, शोभा का पर्याय बनती ये औरतें,
उदाहरण है, इस बात का,
कि अभी औरतों के हिस्से कितना कुछ बदलने को बाक़ी है।

यह भी पढ़ें:

चन्द्रा फुलार की कविता ‘वो औरतें झूठ बोलती हैं’
रुचि की कविता ‘चालीस पार की औरतें’
अनुराधा अनन्या की कविता ‘नामचीन औरतें’

Recommended Book: