सबसे दिलचस्प बातें होती हैं दहलीज़ों पर
सबसे दिलकश बातें होती हैं पहाड़ों पर
सबसे प्यारी बातें होती हैं किनारों पर
सबसे सच्ची बातें होती हैं घाटों पर

मुझे यह सारी बातें करनी हैं तुमसे
कहाँ मिलोगी बताना …??