‘Bachche Ka Khel’, a poem by Nirmal Gupt

बच्चे क्लाशिनोकोव से खेलते हैं
निकालते हैं मुँह से
गड़-गड़, तड़-तड़ की आवाज़
खेल ही खेल में
वे धरती पर लोटपोट हुए जाते हैं
ज़िन्दगी के पहले पहर में कर रहे
मृत्यु का पूर्वाभ्यास

खेलते हुए बच्चे के भीतर
रगों के दौड़ते लहू को
जल्द से जल्द उलीचने की आतुरता है
लड़ते हुए मर जाना
उनके लिए
रिंगा रिंगा रोज़ेज़ और
छुपम-छुपाई से अधिक रोमांचक है

बच्चे जिसे समझते हैं खेल
वह खेल होकर भी दरअसल
खेल जैसा खेल है ही नहीं
अमन और वमन के संधिस्थल पर
अपरिहार्य युद्ध की सम्भवनाओं से भरी
एक खूँखार हिमाक़त है

बच्चे सिर्फ़ बारूद से खेलना जानते हैं
हथगोले हमारे अहद की फ़ुटबाल हैं
कटी हुई गर्दनें हैं शांति का रूपक
भुने हुए सफ़ेद कबूतर
पसंददीदा पौष्टिक आहार
एटम बम को लिटिल बॉय कहते हुए
गदगद हुए जाते है

बच्चे अब बेबात खिलखिलाते नहीं
गुर्राते हैं हिंसक षड़यंत्र रचते
खेलते हैं घात प्रतिघात से भरे खेल
झपटते हैं एक दूसरे की ओर
नैसर्गिक उमंग के साथ
बच्चे सीख गये हैं
मारने और मरने का खेल!

यह भी पढ़ें: पतरस बुख़ारी का व्यंग्य ‘बच्चे’

Book by Nirmal Gupt:

निर्मल गुप्त
बंगाल में जन्म ,रहना सहना उत्तर प्रदेश में . व्यंग्य लेखन भी .अब तक कविता की दो किताबें -मैं ज़रा जल्दी में हूँ और वक्त का अजायबघर छप चुकी हैं . तीन व्यंग्य लेखों के संकलन इस बहुरुपिया समय में,हैंगर में टंगा एंगर और बतकही का लोकतंत्र प्रकाशित. कुछ कहानियों और कविताओं का अंग्रेजी तथा अन्य भाषाओं में अनुवाद . सम्पर्क : [email protected]