कुछ अल्ड़ह सा, ऊँघता
हिलोरे लेता हुआ
तुम्हारे ख्वाबों का उन्माद
बड़ा जिद्दी है।
बन जाना चाहता है
रूह का लिबास।
कमरे में छोड़ी तुम्हारी
अशेष खामोशी
ढूँढ रही है कोना,
खुद को स्थापित करने का।
हाथ पकड़ कर
मेरी चुप्पी का,
ले जाना चाहती है
कहीं दूर, बहुत दूर…
लांघ कर देहरी
उस मैदान तक।
तब-
गरम साँसों की छुअन,
होंठों की चुभन
समाधि तक चलेगी साथ,
वहीं घटित होगा प्रेम।
उकेर देना चाहते हो न!
मेरे शरीर के
हर हिस्से पर अपना नाम,
वहाँ पर बीज बो दूँगी मैं,
जब आख़िरी बार मिलोगे
तब वह बन चुका होगा
बोधिवृक्ष
और-
तुम उसकी छाँव में
बैठकर
बुद्ध बन जाना।
यह भी पढ़ें: विशाल अंधारे की कविता ‘बुद्ध’