‘Chhoti Kahaniyan’, a poem by Poonam Sonchhatra

कुछ कहानियाँ छोटी होती हैं
बेहद छोटी…

जिनमें एक तितली
उड़ने के पहले ही
अपने रंग खो देती है
और मुट्ठी में मसल दी जाती है..

कतर दिए जाते हैं
नन्हीं चिड़िया के पंख
और भून लिया जाता है
उसे जलते हुए अलाव पर…

एक रंगीन मछली
अपनी ख़ूबसूरती की
सज़ा काटती है
काँच के एक सजावटी बक्से में..

ईश्वर की सबसे सुन्दर रचना
स्त्री… अपने पवित्रतम
अबोध कन्या रूप में भी
मान ली जाती है
केवल एक देह…

कुछ कहानियाँ बेहद छोटी होती हैं…

यह भी पढ़ें:

ऋतु निरंजन की कविता ‘पीपल सी लड़कियाँ’
अनुराधा अनन्या की कविता ‘नामचीन औरतें’
उषा दशोरा की कविता ‘काले ख़त का विरोध’

Recommended Book: