चुप रहने से
निष्पक्ष नहीं हो जाते
चुप रहने से
कम नहीं होती अदु की अदावतें
चुप रहने से
बनता नहीं कोई शांति दूत
चुप रहने से
घाव भर नहीं जाते
चुप रहने से
मुक़द्दर शायद ही साथ देता हो
चुप रहने से
प्रेम बढ़ता है परत-दर-परत
चुप रहने से
चुप नहीं हो जाता है मन हमारा..

आयुष मौर्य
बस इतना ही कहना "कुछ नहीं, कुछ भी नहीं "