सपनों के डर से
मैंने कई रातें दिन की तरह बितायीं
और दिन में बेहोश होकर सोया
बहुत बाद में
मुझे मालूम हुआ
नींद और बेहोशी में फ़र्क़ होता है

आज भी
कभी-कभी
मैं उस रात के बारे में सोचता हूँ
जिस रात
अपने स्वप्न में भी
मैंने तुम्हें खो दिया

तुम्हें खोने का डर
जो तुम्हें खोने के बाद भी बना रहा
उसे मैंने एक आस्तिक की तरह स्वीकार लिया

लेकिन
मुझे दुःख है कि
तुम्हारी पीठ पर जमी बर्फ़ को मैं पिघला न सका
मुझे बहुत दुःख है कि
तुम्हारी भाषा में
इंक़लाब की जगह
मैंने समाज-जनित अनिबद्ध प्रलाप को महसूस किया

मुझे दुःख है कि
मेरी आस्था जाती रही
मुझे दुःख है कि
मैंने तुम्हें खो दिया।

गौरव भारती की अन्य कविताएँ

Recommended Book:

गौरव भारती
जन्म- बेगूसराय, बिहार | संप्रति- असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी विभाग, मुंशी सिंह महाविद्यालय, मोतिहारी, बिहार। इन्द्रप्रस्थ भारती, मुक्तांचल, कविता बिहान, वागर्थ, परिकथा, आजकल, नया ज्ञानोदय, सदानीरा,समहुत, विभोम स्वर, कथानक आदि पत्रिकाओं में कविताएँ प्रकाशित | ईमेल- [email protected] संपर्क- 9015326408