‘Ek-Dooje Ke Hisse Ka Pyar’, a poem by Vijay Rahi
एक समय था
जब दोनों का सब साझा था
सुख, दुःख,
हँसना, रोना,
नींद, सपने
या और कोई भी
ऐसी-वैसी बात।
कुछ चीज़ें ऐसी भी-
जो बेमतलबी लग सकती हैं
जैसे साबुन, स्प्रे, तौलिया
कभी-कभी शॉल भी।
शरारतें, शिकायतें,
ये तो साझा होनी ही थीं।
कार, मोबाईल,
फ़ेसबुक, व्हाट्सएप
और कुछ चीज़ें
छोटी-छोटी भी –
यहाँ तक कि रोटी भी।
अब नहीं रहा
तो कुछ नहीं रहा
सिवाय उस पाँच वर्षीय बच्चे के
जिसे करते हैं दोनों
एक-दूजे के हिस्से का भी प्यार।
यह भी पढ़ें: विजय राही की ग़ज़ल ‘किसी से इश्क़ करना चाहिए था’