Haikus: Dilip Sharma Bhardwaj

1

घटाएँ घिरीं
वर्षा बिखर गयी
तू याद आया

2

गुलाब देखा
सूख गये वो लफ़्ज़
मन था नम

3

दिन वो बीते
फिरता रहा तन
अकेलापन

4

लिखते गए
विधाएँ ही प्रेम की
उभरे ज़ख़्म

5

खेलते रहे
खामोशी से मैं तुम
व्यथित मन

6

घर घर में
होते से गये जुदा
खिंची दीवारें

7

ऊँचे पर्वत
ख़ामोश औ’ सख़्त ही
टूटते नहीं

8

सीखा हवा से
बवण्डर ले आती
ख़ामोशी में भी

9

बहते रहो
नदियों की तरह
बढ़ते चलो

10

मैं और तुम
सर्द हवाएँ बहीं
चाँद मुस्काया।

भारद्वाज दिलीप
भारद्वाज दिलीप भरतपुर (राजस्थान) पब्लिकेशन कम्पनी में कार्यरत 1999 ग्रेजुशन हिन्दी से अंत में "आप थक न जाये हार कर आप समय निकाले और पाठक बने रहे!" भारद्वाज दिलीप