‘Hum Apne Ghonslon Mein Chand Rakhte Hain’, a poem by Deepak Jaiswal

चाँद हर बार सफ़ेद नहीं दिखता
उनींदी आँखों से बहुत बार वह लाल दिखता है
मेरे दादा जब बहुत देर रात धान काटकर आते
उनका हँसिया चाँद की तरह दिखता।

बहुत बार दादा का पेट इतना पिचका होता कि
उनकी दोनों तरफ़ की पसलियाँ
चाँद की तरह दिखतीं।

मेरी माँ की लोरियों में चाँद
अक्सर रोटी के पीछे-पीछे आता
और बहुत बार आधी पड़ी रोटी
चाँद की तरह दिखती।

ठीक-ठीक याद नहीं शायद
मेरे दादा जैसे-जैसे बूढ़े होते गए
उनकी कमर चाँद की तरफ़ नहीं
जमीन की तरफ़ झुक आयी
लेकिन अर्थी पर सोए दादा
हुबहू चाँद की तरह दिखे।

लोग कहते हैं उस रोज़
सारे खेतों में धान की बालियाँ
उनके दुःख और सम्मान में
थोड़ी-थोड़ी-सी आसमान की तरफ़ नहीं
ज़मीन की ओर झुक आयीं।

यह भी पढ़ें:

अनुपमा मिश्रा की कविता ‘घोंसला’
अमर दलपुरा की कविता ‘चाँद’
दिनकर की कविता ‘चाँद एक दिन’
रंजीता की कविता ‘तुम्हारी हथेली का चाँद’

Books by Deepak Jaiswal: