आसमाँ का पट कहाँ है
पट कहाँ है चाँद का
पट में छुप के बादलों के
एक सूरज ताकता
झाँके बुलबुल
पेड़ से छिप
कोपलों की आड़ ले
और मैं झाँकूँ
दूसरों में
बस के अपनी
आँख में!
आसमाँ का पट कहाँ है
पट कहाँ है चाँद का
पट में छुप के बादलों के
एक सूरज ताकता
झाँके बुलबुल
पेड़ से छिप
कोपलों की आड़ ले
और मैं झाँकूँ
दूसरों में
बस के अपनी
आँख में!