‘Khabar Karna Mujhe’, a poem by Sanwar Daiya

माँ रसोई में व्यस्त है
अपनी सम्पूर्ण झुँझलाहट और खीझ के साथ
सब्ज़ी भून रही है
और भुनभुना रही है
जिस दिन यह
गुनगुनाते हुए खाना परोसे
ख़बर करना मुझे

पिता दफ़्तर में व्यस्त हैं
अपनी सम्पूर्ण ऊब और उदासी के साथ
फ़ाइल के पन्ने फड़फड़ा रहे हैं
वे निरन्तर बडबड़ा रहे हैं
जिस दिन यह
प्रसन्नचित्त तल्लीन दिखे
ख़बर करना मुझे

भैया अपनी डिग्रियों की
फ़ोटोस्टेट करवाने में व्यस्त हैं
अपनी सम्पूर्ण हताशाओं के बीच
फिर भी जन्मी आशा के साथ
साक्षात्कार देने उत्साह के साथ जाते हैं
शाम को पिटे-पिटे-से लौट आते हैं
जिस दिन यह
उमंग के आलोक से भरा लौटे
उस दुनिया की सैर के बाद
ख़बर करना मुझे

बहन अपने ही भीतर व्यस्त है
अपनी सम्पूर्ण चुप्पी और द्वन्द्व के साथ
याद आ रही हैं बस कर उजड़ी सहेलियाँ
सुलझा नहीं पा रही है सिन्दूर की पहेलियाँ
जिस दिन यह
चहक कर घर का सपना सच कर ले
ख़बर करना मुझे

पूरा-का-पूरा घर
अपनी-अपनी दुनिया में व्यस्त है
इसीलिए
घर का बच्चा भी कहीं व्यस्त है
और अपने में मस्त है

यह बच्चा
कल जब बड़ा होगा
अपनी माँ या अपने पिता या अपने भैया
या अपनी बहन की तरह व्यस्त होगा
क्या तब भी मस्त होगा?
जिस दिन यह
फिर वैसा ही मस्त लगे
ख़बर करना मुझे।

यह भी पढ़ें: ‘घर और दफ़्तर के बीच शटल की तरह घूमता रहता हूँ’

Recommended Book:

साँवर दइया
साँवर दइया का जन्म 10 अक्टूबर 1948, बीकानेर (राजस्थान) में हुआ। राजस्थानी साहित्य में आधुनिक कहानी के आप प्रमुख हस्ताक्षर माने जाते हैं। पेशे से शिक्षक रहे श्री दइया ने शिक्षक जीवन और शिक्षण व्यवसाय से जुड़ी बेहद मार्मिक कहानियां लिखी, जो "एक दुनिया म्हारी" कथा संकलन में संकलित है। इसे केंद्रीय साहित्य अकादेमी का सर्वोच्च साहित्य पुरस्कार भी मिला।