‘Lautate Qadam’, a poem by Gaurav Bharti

दहशत भरे इस माहौल में
घर की तरफ़ लौटते ये क़दम
एक दिन फिर लौटेंगे
राजधानी की तरफ़

वे रंगों के नापाक विभाजन को झुठला देंगे
फटे हुए लोकतंत्र को फिर से सीलेंगे
वे फिर से खड़े होंगे
लाखों की तादाद में
सत्ता की निरंकुशता के ख़िलाफ़

वे घर से मोहल्ला
मोहल्ले से गाँव
गाँव से ज़िला
ज़िले से राज्य
राज्य से राजधानी की तरफ़ लौटेंगे

यही लौटते क़दम
एक दिन
लौटाएँगे इस मुल्क का भविष्य…

यह भी पढ़ें: ‘ये कैसा लौटकर आना है’

Recommended Book:

गौरव भारती
जन्म- बेगूसराय, बिहार | संप्रति- असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी विभाग, मुंशी सिंह महाविद्यालय, मोतिहारी, बिहार। इन्द्रप्रस्थ भारती, मुक्तांचल, कविता बिहान, वागर्थ, परिकथा, आजकल, नया ज्ञानोदय, सदानीरा,समहुत, विभोम स्वर, कथानक आदि पत्रिकाओं में कविताएँ प्रकाशित | ईमेल- [email protected] संपर्क- 9015326408