‘Looni Nadi’, a poem by Deepak Jaiswal

अमूमन नदियाँ समंदर में जाकर मिल जाती हैं—
पूर्णता को धारण करते हुए
एक सुंदर जीवन जीते हुए।

लेकिन कुछ नदियों को धरती सोख लेती है
या कोई रेगिस्तान उन्हें निगल जाता है।

एक उम्र तलक अपनी हड्डियाँ गलाने के बावजूद
ढेरों-ढेर लोग
एक सुंदर जीवन से कहीं बहुत दूर
गुमनाम मर जाते हैं
कोई समंदर उनका
इंतज़ार नहीं कर रहा होता।

यह भी पढ़ें:

प्रभात मिलिंद की कविता ‘बारिश के दिनों में नदी का स्मृति गीत’
भुवनेश्वर की कविता ‘नदी के दोनों पाट’

Books by Deepak Jaiswal: