‘Maine Jo Geet Tere Pyar Ki Khatir’
a nazm by Sahir Ludhianvi
मैंने जो गीत तेरे प्यार की ख़ातिर लिक्खे
आज उन गीतों को बाज़ार में ले आया हूँ
आज दुकान पे नीलाम उठेगा उनका
तूने जिन गीतों पे रक्खी थी मुहब्बत की असास
आज चाँदी की तराज़ू में तुलेगी हर चीज़
मेरे अफ़कार, मेरी शायरी, मेरा एहसास
जो तेरी ज़ात से मनसूब थे उन गीतों को
मुफ़्लिसी जिन्स बनाने पे उतर आयीहै
भूक तेरे रुख़-ए-रन्गीं के फ़सानों के एवज़
चंद अशिया-ए-ज़रूरत की तमन्नाई है
देख इस अर्सागह-ए-मेहनत-ओ-सर्माया में
मेरे नग़्में भी मेरे पास नहीं रह सकते
तेरे ज़लवे किसी ज़रदार की मीरास सही
तेरे ख़ाके भी मेरे पास नहीं रह सकते
आज उन गीतों को बाज़ार में ले आया हूँ
मैंने जो गीत तेरे प्यार की ख़ातिर लिक्खे..
यह भी पढ़ें: ‘औरत ने जनम दिया मर्दों को, मर्दों ने उसे बाज़ार दिया’