मन,
कितना अभिनय शेष रहा?
सारा जीवन जी लिया, ठीक
जैसा तेरा आदेश रहा!

बेटा, पति, पिता, पितामह सब
इस मिट्टी के उपनाम रहे,
जितने सूरज उगते देखो
उससे ज़्यादा संग्राम रहे,
मित्रों-मित्रों रसखान जिया
कितनी भी चिंता-क्लेश रहा!

मन,
कितना अभिनय शेष रहा?

हर परिचय शुभकामना हुआ
दो गीत हुए सांत्वना बना,
बिजली कौंधी सो आँख लगीं
अँधियारा फिर से और लगा,
पूरा जीवन आधा-आधा
तन घर में, मन परदेश रहा!

मन,
कितना अभिनय शेष रहा?

आँसू-आँसू सम्पत्ति बने
भावुकता ही भगवान हुई,
भीतर या बाहर से टूटे
केवल उनकी पहचान हुई,
गीत ही लिखो, गीत ही जियो
मेरा अंतिम संदेश रहा!

मन,
कितना अभिनय शेष रहा?

भारत भूषण
हिन्दी के कवि एवं गीतकार