शीतला प्रसाद का हाथ हवा में ही रुक गया। संध्या-स्नान-ध्यान के बाद चौके में पीढ़े पर बैठे बेसन की रोटी और सरसों के साग का पहला निवाला मुँह में डालने ही जा रहे थे कि किसी ने दरवाज़े की कुण्डी खटखटायी। कुण्डी दोबारा खटकी तो उन्होंने निवाला वापस थाली में रख दिया और अपनी पत्नी की ओर देखा जो चूल्हे पर रोटियाँ सेंक रही थीं, कुण्डी की आवाज़ सुनकर उनका हाथ भी ढीला पड़ गया था।

“राम औतार न हो कहीं?” आँचल से माथे का पसीना पोंछते हुए उन्होंने कहा।

राम औतार को शीतला प्रसाद की भांजी ब्याही थी। इस रिश्ते से वह उनके दामाद लगते थे। हसनगंज तहसील में क़ानूनगो थे। कभी किसी काम से शहर आते थे तो उनके यहाँ ज़रूर आते थे, ख़ास तौर से जब रात में रुकना होता था। दिन-भर शहर में काम निपटाकर बिना पहले से कोई सूचना दिये शाम तक उनके यहाँ पहुँच जाते।

महीने के अन्तिम दिन चल रहे थे। रुपये-पैसे तो ख़त्म थे ही, राशन भी समाप्तप्राय था। शक्कर का एक दाना नहीं था घर में। तीन-चार दिनों से सब लोग गुड़ की चाय पी रहे थे। आज सवेरे चाय की पत्ती भी ख़त्म हो चुकी थी। चावल भी दो दिन हुए समाप्त हो चुका था। ऐसे में राम औतार के आने की बात से शीतला प्रसाद को कोई प्रसन्नता नहीं हुई। उनकी पत्नी के लिए तो परेशानी का कारण था ही।

“जा दरवाज़े से झाँक के देख कौन है”, उन्होंने अपनी बेटी राधा से कहा।

“आवाज़ न हो बिलकुल, और सुन, दरवाज़ा खोलना मत।” शीतला प्रसाद ने उसे टोका।

राधा भागने को थी मगर फिर पिता की बात सुनकर उसने चाल धीमी कर दी। राम औतार का आना उसे हमेशा अच्छा लगता था। वह जब भी आते थे, मिठाई ज़रूर लाते थे। दूसरे दिन जाते समय उसे एक रुपया भी देते थे।

कुण्डी एक बार और खटखटायी जा चुकी थी। तभी राधा लौट आयी।।

“ठीक से दिखायी नहीं दिया, मगर शायद जीजा ही हैं। काली अचकन पहने हैं। साथ में दो आदमी और हैं।”

राम औतार हमेशा काली शेरवानी पहनते थे।

“वही होंगे”, शीतला प्रसाद की पत्नी ने कहा।

“मगर साथ में किसको ले आये!”

“मैं देखता हूँ जाकर”, शीतला प्रसाद ने कहा, “तुम देखो, जो कुछ घर में न हो, राधा को भेजकर बग़ल के किसी के यहाँ से मँगा लो।”

पति की परोसी हुई थाली ढाँपकर शीतला प्रसाद की पत्नी रसोई से बाहर आ गयी।

“जा सरोजनी की अम्मा से दो कटोरी चावल, एक कटोरी शक्कर और थोड़ी चाय की पत्ती माँग ला।” उन्होंने बेटी को थैला पकड़ाते हुए कहा, “कहना पाहुन आये हैं। और सुन, जो चीज़ उनके यहाँ न मिले, वह सत के यहाँ से माँग लाना!”

राधा थैला लेकर सदर दरवाज़े की ओर भागी तो माँ ने उसका झोंटा पकड़कर खींचा। “पीछे के दरवाज़े से जा, मरी। और उधर से ही आना। और सुन, छिपा के लाना सब, समझी कि नहीं।”

और समय होता तो राधा झोंटे खींचे जाने पर प्रतिवाद करती। परन्तु इस समय वह चुपचाप पीछे के दरवाज़े से चली गयी। इस बीच शीतला प्रसाद ने जाकर दरवाज़ा खोल दिया था।

तीन-चार लोग वहाँ खड़े थे। उनमें से एक काली शेरवानी पहने था। बाक़ी खद्दर का कुर्ता, सदरी आदि पहने थे। शीतल प्रसाद के दरवाज़ा खोलते ही वे लोग उनकी ओर बढ़ आये…

“हम लोग तो समझे आप सो गये”, उनमें से एक ने कहा।

शीतला प्रसाद कुछ जवाब दें, इससे पहले ही दूसरा व्यक्ति बोल पड़ा, “अरे भाई, इस देश में आदमी सोए न तो क्या करे? दिन-भर तो खटना पड़ता है उसे, दफ़्तर या फ़ैक्ट्री में। नागरिक सुविधाओं के नाम पर क्या है उसके पास? अब यह गली ही देखिए। सारा खड़ंजा टूटा पड़ा है। बरसात में तो आना-जाना मुश्किल हो जाता होगा। बताइए, बिजली तक नहीं है गली में! सरकारी लालटेन भी वहाँ लगी है, नुक्कड़ पर। वह भी देखिए कैसी मरी-मरी जल रही है… कहिए रोज़ जलती भी न हो। और नल…”, उस व्यक्ति ने इधर-उधर देखा… “नल है इस गली में?” उसने शीतला प्रसाद से पूछा।

“जी, था। लेकिन पिछले चार महीनों से बन्द पड़ा है।” शीतला प्रसाद ने उत्तर दिया, हालाँकि बातों का सन्दर्भ ठीक से समझ नहीं पा रहे थे।

“लीजिए, नल भी तीन-चार महीनों से बन्द है। खड़ंजा और लालटेन तो हम देख ही रहे हैं। लेकिन वाटर टैक्स, हाउस टैक्स सब भरना है आदमी को। अब बताइए, मकान हम बनाएँ, ज़मीन हम ख़रीदें, सामान हम लगाएँ और टैक्स ले सरकार! काहे का टैक्स भई? कोई जुर्म किया है हमने कि टैक्स भरें?”

“इनका बस चले तो हवा पर भी टैक्स लगा दें”, उसके साथ के दूसरे आदमी ने कहा। “गिन-गिन के साँस लो और साँस का इतना टैक्स भरो।”

“सड़कों का टैक्स तो लेते ही हैं।”

“मगर हालत ज़रा देखिए सड़कों की!”

“अजी क्या सड़कें और क्या पार्क। आज तक किसी पार्क में माली देखा है आपने? गाय-भैंसें बँधती हैं पार्कों में। आदमी ‘मार्निंग वॉक’ तक के लिए नहीं जा सकता। जहाँ देखो वहीं गन्दगी, मच्छर-मक्खी पल रहे हैं। बीमारियाँ फैल रही हैं। हज़ारों आदमी हर साल कालरा और मलेरिया से मर जाते हैं। अस्पतालों का जो हाल है, वह किसी से छिपा है क्या? पानी में रंग मिलाकर मिक्कचर बनता है। डॉक्टर तो कभी ड्यूटी पर मिलेगा ही नहीं। यही हाल स्कूलों का है। कहने को जगह-जगह म्यूनिसिपैलिटि के स्कूल खुले हैं। लेकिन पढ़ाई? होती है कहीं? बच्चों को आवारा बनाना हो तो भेजिए म्यूनिसिपैलिटि के स्कूलों में।”

शीतला प्रसाद कुछ समझ नहीं पा रहे थे। मगर उन्हें कुछ कहने का अवसर भी कोई नहीं दे रहा था। एक व्यक्ति की बात समाप्त होती तो दूसरा शुरू हो जाता। तब तक उनकी पत्नी भी वहाँ आ गयी थीं और दरवाज़े की आड़ में खड़े उन लोगों की बातें सुन रही थीं। आख़िर जब उनकी समझ में भी कुछ नहीं आया और बेसिर-पैर की बातें सुनती-सुनती वह पूरी तरह ऊब गयीं तो उन्होंने पति से कहा, “चलो खाना खा लो चल के पहले, नहीं तो ठण्डा हो जाएगा।”

“हाँ-हाँ, जाइए आप भोजन कीजिए जाकर”, उनमें से एक व्यक्ति ने, जिसने शीतला प्रसाद की पत्नी की बात सुन ली थी, उनसे कहा, “मगर मुसद्दी लालजी को न भूलिएगा।”

“कौन मुसद्दी लाल?” शीतला प्रसाद ने पूछा।

“अरे भाई, मुसद्दी लालजी को नहीं जानते? यह हैं मुसद्दी लालजी”, उसने काली शेरवानी वाले व्यक्ति की ओर इशारा किया तो उसने लपककर शीतला प्रसाद का हाथ अपने हाथ में ले लिया।

“म्यूनिसिपैलिटि के चेयरमैन पद के उम्मीदवार हैं न आप। औरों को तो आप आज़मा चुके हैं। इस बार इन्हें आज़माकर देखिए। लाओ भाई परचा दो आपको।”

“नम्बर क्या है?”

“मकान नम्बर बताइए अपना।”

“ग्यारह बटे दो सौ सत्तावन”, शीतला प्रसाद ने कहा।

“यह रहा”, ढेर सारे परचों में से एक परचा निकालकर उस व्यक्ति ने शीतला प्रसाद को पकड़ा दिया, “यह लीजिए।”

“क्या है यह?”

“वोटर लिस्ट का पर्चा है यह। आपका नाम शिवशंकर मिश्र है न?”

“जी नहीं, मेरा नाम तो शीतला प्रसाद वर्मा है।”

“शीतला वर्मा! मकान नम्बर क्या बताया आपने?”

“ग्यारह बटे दो सौ सत्तावन।”

“नम्बर तो सही है। आप शिवशंकर मिश्र नहीं हैं?”

“जी नहीं। शिवशंकर मुझसे पहले किरायेदार थे इस मकान में।”

“और आप?”

“मैं तो अभी… तीन साल हुआ इस मकान में आए।”

“इससे पहले कहाँ रहते थे?”

“बंगला बाज़ार में।”

“तभी, आपका नाम कहाँ होगा! बंगला बाज़ार तो”, उस व्यक्ति ने अपने साथी की ओर देखते हुए कहा, “म्यूनिसिपैलिटि के क्षेत्र के बाहर पड़ता है न।”

“चलिए कोई बात नही। वोट न सही, सपोर्ट तो रहेगा आपका।” उस व्यक्ति ने एक बार फिर शीतला प्रसाद का हाथ अपने हाथों में लेकर हिलाया और सारे लोग चबूतरे से उतरकर गली में आगे बढ़ गये।

राधा तब तक चावल और शक्कर ले आयी थी। चाय की पत्ती उसे नहीं मिली थी। अन्दर किसी को न पाकर वह भी थैला एक कोने में रख दबे क़दमों से सदर दरवाज़े की तरफ़ बढ़ गयी। माँ का हाथ हिलाते हुए उसने धीरे से कहा, “चावल और शक्कर ले आये हैं। चाय नई मिली।”

“चल अन्दर। चाय की दुम…” माँ ने उसके सिर पर ज़ोर से धौल जमा दी।

वह सम्भल पाती, इससे पहले ही पिता ने भी उसके सिर पर चपत जड़ दी। “जो आदमी काली शेरवानी पहने आएगा, वही तेरा जीजा हो जाएगा? गधी कहीं की”, उन्होंने कहा।

राधा कुछ समझी नहीं। उसे पूरा विश्वास था कि उसने गली में राम औतार को ही देखा था। मार जो उसने खायी वह तो खायी ही, उसे इस बात का भी कम अफ़सोस नहीं था कि मिठाई खाने को नहीं मिलेगी।

सुरेन्द्र वर्मा की कहानी 'मेहमान'

कामतानाथ की कहानियों की किताब यहाँ ख़रीदें:

कामतानाथ
22 सितम्बर 1935 - 25 मई 2015 हिन्दी के साहित्य भूषण पुरस्कार से सम्मानित लेखक, नाटककार व उपन्यासकार।