नहीं नहीं, भूकम्प नहीं है
नहीं हिली धरती।

सरसुतिया की छान हिली है
कागा बैठ गया था
फटी हुई चिट्ठी आयी है
ठनक रहा है माथा
सींक सलाई हिलती है
सिंदूर माँग भरती।

नहीं नहीं, भूकम्प नहीं है
नहीं हिली धरती।

हाकिम का ईमान हिला है
हिली आबरू कच्ची
भीतर तक हिल गई
जसोदा की नाबालिग़ बच्ची
पिंजरे में आ बैठी है
चिड़िया डरती-डरती।

नहीं नहीं, भूकम्प नहीं है
नहीं हिली धरती।

मंदिर नहीं हिला
चौखट पर मत्था काँप रहा है
नंगा भगत देवता की
इज़्ज़त को ढाँप रहा है
हिलती रही हथेली
तुलसी पर दीवट धरती।

नहीं नहीं, भूकम्प नहीं है
नहीं हिली धरती।

सूरज का रथ हिला
चंद्रमा का विमान हिलता है
बिना हाथ-पैरों का देखो
आसमान हिलता है
ऐसे में पत्थर दिल धरती
हिलकर क्या करती!

नहीं नहीं, भूकम्प नहीं है
नहीं हिली धरती।