विवरण: युवा लेखिका और पत्रकार सीत मिश्रा की पहली कृति है- रूममेट्स। पहला उपन्यास। कस्बे से निकली हुई लड़कियाँ छोटे शहरों से लिखते-पढ़ते और परिवार की वर्जनाओं और हिचक को झटकते हुए नोएडा पहुँचती हैं। पर नोएडा पहुँचकर उनका संघर्ष और तीखा हो जाता है। ये लड़कियाँ पढ़ी-लिखी हैं और परिवार में अमरबेल बनने की नियति से बगावत किया है इन्होंने मगर दिल्ली या कि नोएडा भी कम बेरहम नहीं है इन लड़कियों के साथ। ये आधुनिक लड़कियाँ हैं, पर आधुनिकता ही इनके लिए ऐसा जाल बुन देती है कि ग़ज़ब हो जाता है। मीडिया जो हर गलत बात के प्रतिरोध की ही एक आवाज़ है, पर खुद मीडिया के अंदर कितने चीखें घुटकर रह जाती हैं, उसको बेनकाब करती है यह कृति। टीवी चैनलों और दूसरे मीडिया हाउसों में भेड़िये बैठे हुए हैं। जैसे पत्रकारिता कोई जंगल हो। कहीं मालिक के रूप में , कहीं दूसरे बॉस के रूप में भेड़िये भेड़ की खाल ओढ़कर बैठे हैं। समझौते न करने वाली प्रतिभाएं किस तरह लहू-लुहान हो जाती हैं और समझौते करने वाली भी जबड़े में समा जाती हैं। यह हमारे देशकाल का ऐसा सच है, जिस पर सबसे कम बातें होती हैं। सीत ने साहस किया है। यह उपन्यास नयी लड़कियों के सामने खड़ी हो जाने वाली अफवाहों के अँधेरे को भी चीरता है।
- Format: Paperback
- Publisher: Rashmi prakashan pvt. ltd. (2018)
- ISBN-10: 8193557557
- ISBN-13: 978-8193557556
- ASIN: B07DR8H3ZC