‘Panchatatva’, a poem by Mudit Shrivastava

‘मैं ताउम्र जलती रही
दूसरों के लिए,
अब मुझमें
ज़रा भी आग बाक़ी नहीं’
आग ने यह कहकर
जलने से इंकार कर दिया

‘मैं बाहर निकलूँ भी तो कैसे
बाहर की हवा ठीक नहीं है’
ऐसा हवा कह रही थी

‘मेरे पिघले हुए स्वरूप को भी
तो कहाँ बचा पाए तुम?’
ऐसा पानी ने कहा
और भाप बनकर ग़ायब हो गया!

‘मैं अपने आपको समेट लूँगा,
इमारतें वैसे भी मेरे विस्तार में
छेद करती बढ़ रही हैं’
ऐसा आकाश ने कहा
और जाकर छिप गया इमारतों के बीच
बची दरारों में

जब धरा की बारी आयी
तो उसने त्याग दिया घूर्णन
और चुपचाप खड़ी रही अपनी कक्षा में
दोनों हाथ ऊपर किये हुए
यह कहकर कि
‘मैं बिना कुछ किये
सज़ा काट रही हूँ!’

इससे पहले कि मेरा शरीर कहता
‘मैं मर रहा हूँ’
वह यूँ मरा
कि न उसे जलने के लिए आग मिली
न सड़ने के लिए हवा
न घुलने के लिए पानी
न गड़ने के लिए धरा

न आँख भर आसमान
फटी रह गयी आँखों को…

यह भी पढ़ें:

शिवा की कविता ‘अचेतन’
आदर्श भूषण की कविता ‘धरती ने अपनी त्रिज्या समेटनी शुरू कर दी है’
विजय गुँजन की कविता ‘धुआँ’

Recommended Book:

मुदित श्रीवास्तव
मुदित श्रीवास्तव भोपाल में रहते हैं। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और कॉलेज में सहायक प्राध्यापक भी रहे हैं। साहित्य से लगाव के कारण बाल पत्रिका ‘इकतारा’ से जुड़े हैं और अभी द्विमासी पत्रिका ‘साइकिल’ के लिये कहानियाँ भी लिखते हैं। इसके अलावा मुदित को फोटोग्राफी और रंगमंच में रुचि है।