ख़ू, एक दम जल्दी बोलो, तुम कौन ऐ?”

“मैं… मैं…”

ख़ू शैतान का बच्चा जल्दी बोलो… इंदू या मुस्लिमीन?”

“मुस्लिमीन।”

“ख़ू तुम्हारा रसूल कौन है?”

“मोहम्मद ख़ान।”

“टीक ऐ… जाओ।”

सआदत हसन मंटो
सआदत हसन मंटो (11 मई 1912 – 18 जनवरी 1955) उर्दू लेखक थे, जो अपनी लघु कथाओं, बू, खोल दो, ठंडा गोश्त और चर्चित टोबा टेकसिंह के लिए प्रसिद्ध हुए। कहानीकार होने के साथ-साथ वे फिल्म और रेडिया पटकथा लेखक और पत्रकार भी थे। अपने छोटे से जीवनकाल में उन्होंने बाइस लघु कथा संग्रह, एक उपन्यास, रेडियो नाटक के पांच संग्रह, रचनाओं के तीन संग्रह और व्यक्तिगत रेखाचित्र के दो संग्रह प्रकाशित किए।