1

बोझा ढोते-ढोते
इस देश की पीठ
इतनी झुक गयी है
कि पलटकर किए जाने वाले काम
स्वतंत्रता या संविधान की तरह
माने जा चुके हैं
किसी पौराणिक गप्प का हिस्सा।

2

राजनीति—
नियमों के अतिक्रमण का नाम है
जीव-विज्ञान के नियमों का भी
मसलन
इसमें सबसे पिलपिले आदमी
सबसे अधिक तनकर बैठे हुए मिलते हैं।

3

उनके पास
क़ानून के लम्बे हाथ हैं
पुलिस की कुशल लाठियाँ
और लोगों की पीठ तनी रहती है
तबले के मुँह पर कसे चमड़े की तरह…
देश का माहौल आजकल
बहुत ही संगीतमय है।

4

इस देश में अब कोई किसी को
चेहरे से नहीं पहचानता
लोग चीन्हे जाने लगे हैं
अपनी पीठ से
जो खुजायी जाने लायक़ न हो
तो उधेड़ दी जाती है।

5

रीढ़
मानव विकास के ताज़ा चरण में
एक अवशिष्ट अंग है,
विकास के इस युग में
सबसे अधिक ठोंकी गयी पीठें
इसका स्कूली उदाहरण बनेंगी।

6

इस देश ने
उधर से सबसे अधिक पीठ फेरी
जिन देहों से चुचुआता रहा
सबसे अधिक पसीना।

7

देश की ज़रूरत थी
एक साहसी नेतृत्व
जो पीठ न दिखाता हो,
अबोध अहमक़ों ने
उसे ख़ूब ताक़त देते हुए
उसके आँख दिखाने की सम्भावनाओं की उपेक्षा की।

8

वो इस उन्मादी देश के लिए
निर्भयता का प्रतीक था
वो अन्न से अधिक
गौरव दिलाने की बात करता था
स्वाभाविक से अधिक
तनी रहती थी उसकी छाती
लोग नहीं जानते थे
कि वो केवल प्रतीकों में निर्भय था
उसकी भिंची मुट्ठियाँ पसीजी रहती थीं
एक सधी हुई दृष्टि से
उसके माथे पर आ जाता था पसीना
वो एक सिकुड़ी पीठ वाला
कमज़ोर आदमी था।

9

आर्थिक महाशक्ति बन चुके
इस देश के बाज़ारों में
विज्ञान के कई नियम भंग होते हैं—
सबसे मज़बूत पीठ वालों की कमर
सबसे पहले टूटती है
और इस क्रिया की
कहीं कोई प्रतिक्रिया नहीं होती।

***

अमित तिवारी की 'कुछ प्रेम कविताएँ'

किताब सुझाव: