‘राधा कृष्ण’ न बोले,
और, न ‘सीता राम’ कहा उन ने
चुग्गा खाकर शुक जी-
‘ठेऊँ-टेंऊँ-टिंयाँ’ लगे करने।

कई युगों से बैठे
बन्दी कीर पींजरे में अपने
खाते हैं, पीते हैं
किन्तु न अक्षर एक सीख पाये।

रहे असंस्कृत अब तक,
तो क्या छोड़े आशा संस्कृति की?
ये क्या वह ऊसर हैं
जिसमें कोई बीज नहीं जमता?

सुआराम, क्या यों ही
बने रहोगे जंगली के जंगली?
वन्य भाव अब छोड़ो
करो पठित एकाध नाम-अक्षर।

व्यर्थ करो मत टें-टें
और, न अपने पंख फड़फड़ाओ।
पिंजरे की तीली पर
मत रगड़ो अब और चोंच अपनी।

पिंजर-मुक्ति मिलेगी,
जब तुम निश्चल, शान्त, सौम्य होकर,
लेकर अक्षर-आश्रम –
अन्तरिक्ष नापोगे नयनों से।

बालकृष्ण शर्मा 'नवीन'
बालकृष्ण शर्मा नवीन (1897 - 1960 ई०) हिन्दी कवि थे। वे परम्परा और समकालीनता के कवि हैं। उनकी कविता में स्वच्छन्दतावादी धारा के प्रतिनिधि स्वर के साथ-साथ राष्ट्रीय आंदोलन की चेतना, गांधी दर्शन और संवेदनाओं की झंकृतियां समान ऊर्जा और उठान के साथ सुनी जा सकती हैं। आधुनिक हिन्दी कविता के विकास में उनका स्थान अविस्मरणीय है।