यात्री

भ्रम कितना ख़ूबसूरत हो सकता है?
इसका एक ही जवाब है मेरे पास
कि तुम्हारे होने के भ्रम ने
मुझे ज़िन्दा रखा

तुम्हारे होने के भ्रम में
मैंने शहर लाँघे
नदियाँ पार कीं
पहाड़ चढ़ा

तुम्हारे होने के भ्रम ने
मुझे यात्री बना दिया।

कुछ दिन और

कुछ दिन
हाँ, कुछ दिन और
मुझे महसूस करना है
टूटकर बिखरने का दुःख

हाँ, कुछ दिन और
मैं देखना चाहता हूँ
सूरज को डूबते हुए

कुछ दिन और
मुझे लड़ना है दुःस्वप्नों से
कुछ दिन और
टालनी है नींद
कुछ दिन और
जुड़ा रहूँगा तुम्हारी गंध से
हाँ, कुछ दिन और
चिपका रहूँगा तुम्हारी याद से

अगले पतझर का इंतज़ार है मुझे
अगले पतझर
झरकर
मैं विदा लूँगा।

गौरव भारती की अन्य कविताएँ यहाँ पढ़ें

किताब सुझाव:

गौरव भारती
जन्म- बेगूसराय, बिहार | संप्रति- असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी विभाग, मुंशी सिंह महाविद्यालय, मोतिहारी, बिहार। इन्द्रप्रस्थ भारती, मुक्तांचल, कविता बिहान, वागर्थ, परिकथा, आजकल, नया ज्ञानोदय, सदानीरा,समहुत, विभोम स्वर, कथानक आदि पत्रिकाओं में कविताएँ प्रकाशित | ईमेल- [email protected] संपर्क- 9015326408