1977 में जन्मीं, पोलिश कवयित्री व उपन्यासकार यूस्टीना बारगिल्स्का (Justyna Bargielska) के अब तक सात कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं और उन्हें दो बार डाइनिया लिटरेरी प्राइज़ से नवाज़ा जा चुका है। यहाँ प्रकाशित उनकी कविताओं के हिन्दी अनुवाद, पोएट्री इंटरनेशनल पर उपलब्ध उनकी कविताओं के, Katarzyna Szuster द्वारा किए गए अंग्रेज़ी अनुवाद पर आधारित हैं। हिन्दी अनुवाद आदर्श भूषण द्वारा किए गए हैं।

उस लड़की के लिए जो दोज़ख़ की आग में जलेगी

About A Girl Who Will Burn In Hell

हमारी योजना के सबसे साश्चर्य हिस्से में
एक कुत्ते को आक्रमण करने को उत्तेजित करने की
तीन लड़कों के साथ एक ही समय पर हमबिस्तर होने की
और साथ ही एक और को अपने ख़यालों में रखने की
असीम क्रूरता में सक्षम, एक लड़की
दोज़ख़ की आग में जल रही है

जब तुम बटन दबा रहे हो, कृपया यह याद रखना
कि मुझसे ज़्यादा तुम्हें किसी ने प्यार नहीं किया
और किसी ने तुम्हारी मौजूदगी में इतना आज़ाद नहीं रहना चाहा
जितना मैंने, बस मेरी
कुछ हदें थीं।

एक शब्द में

In A Word

मैं पूछती हूँ, क्या उन्होंने वह लाश भेज दी है,
या नहीं, उनका ख़त मिला मुझे कि उन्होंने भेज दी है
शायद मौसम की वजह से देर हो रही हो
और यह भी कि मुझे उन्हें अगले बुधवार को इत्तिला करनी चाहिए
कि मैं शिकायत दर्ज करने जा रही हूँ, या मुझे कोई दूसरी लाश चाहिए
उसके बदले

मुझे बिल्कुल नहीं पता, यह सोचने के लिए मेरे पास
बुधवार तक का समय है, एक कीड़े ने दूसरे कीड़े से दग़ा की
और अब वह छटपटाता है, सपनों में, और हर कहीं

जबकि स्कूल की लाइब्रेरी की खिड़की से झाँकती रोशनी में
ऐसा लगता है मानो मेरी संतान एक पत्थर में तब्दील हो चुकी है
और कह रही है—
मत रोओ माँ
मत रोओ
यदि मैं नहीं रो रही
बस अब बहुत हुआ
यहाँ देखने के लिए कुछ नहीं है
कुछ भी नहीं।

एक जोखिम

An Adventure

क्या बिग बैंग का प्रयोजन सिर्फ़ सेक्स के लिए था?
एक व्यापक ग़लती,
अनेक ज़लज़लों से पनपा एक और ज़लज़ला?

अरे साहब
आप इस कविता की खौलती-खदकती घाटी में तो
बिल्कुल नहीं तैरना चाहेंगे
और उसके बंदरगाह पर उतरकर
आप किसी लड़की के साथ हमबिस्तर नहीं होना चाहेंगे
जो वहाँ की तंग गलियों में ढूँढ रही हो आपको

कोरस को बजने दो
उसकी चुस्त धुन में—
यहाँ घड़ियों में सुइयाँ नहीं हैं
साँप के पास सिर के बदले एक हाथ है
लेकिन वह सिकुड़कर एक गेंद बना बैठा है
घातक सममिति वाली लड़कियाँ
इन गेंदों को ऊँचाइयों से रात की तरफ़ उछाल देती हैं।

शैरन ओल्ड्स की कविता ‘उनकी चुप्पी’

किताब सुझाव:

आदर्श भूषण
आदर्श भूषण दिल्ली यूनिवर्सिटी से गणित से एम. एस. सी. कर रहे हैं। कविताएँ लिखते हैं और हिन्दी भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ है।