Sarveshwar Dayal Saxena

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट

गोली खाकर
एक के मुँह से निकला –
‘राम’।

दूसरे के मुँह से निकला-
‘माओ’।

लेकिन तीसरे के मुंह से निकला-
‘आलू’।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट है
कि पहले दो के पेट
भरे हुए थे।

सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना मूलतः कवि एवं साहित्यकार थे, पर जब उन्होंने दिनमान का कार्यभार संभाला तब समकालीन पत्रकारिता के समक्ष उपस्थित चुनौतियों को समझा और सामाजिक चेतना जगाने में अपना अनुकरणीय योगदान दिया। सर्वेश्वर मानते थे कि जिस देश के पास समृद्ध बाल साहित्य नहीं है, उसका भविष्य उज्ज्वल नहीं रह सकता।
कॉपी नहीं, शेयर करें! ;)