‘Prem’, a poem by Anjana Tandon

प्रेम
अकेलेपन की उपज नहीं
किसी आकर्षण का दस्तावेज़ भी नहीं,
जैसे
उबाऊ दुपहरी में
टूटे आइने का टुकड़ा ले
आहते में सूरज पकड़ता बच्चा,
पुलक इस ब्रह्माण्ड का
सबसे लोकप्रिय शब्द है
ठीक वैसे जैसे
विस्मय में होने का सुकून,
दोनों का बराबर बने रहना ज़रूरी है,
सम्बन्धों में और सोच में भी,

प्रतिबिम्बित सुकून की लौकिकता है प्रेम!

यह भी पढ़ें:

पल्लवी विनोद की कविता ‘खंडित प्रेम’
राखी सिंह की कविता ‘सशर्त प्रेम’
रूपम मिश्रा की कविता ‘तुमसे प्रेम करते हुए’

Book by Anjana Tandon: