‘Prem Kahaniyaan’, a poem by Vikram Mishra

प्रेम को सशरीर
ज़मीन में
दफ़ना देने के बाद भी
भग्नावशेषों में
प्रेम का चिह्न मिलेगा

ठीक वैसे ही जैसे
खुदाई के बाद मिले
खण्डहरों के अवशेष
बयान करते हैं
इमारत की बुलंदी

आख़िर…
तमाम प्रेम कहानियाँ
सदियों से यूँ ही
चर्चा में तो नहीं!