दहेज में ‘कार’ लिए बिना
ससुराल आई लड़की
किचन में रोटियाँ बना रही है

सास अपने बेटे से
कुछ बुदबुदा रही है

रोटियाँ चिल्ला रही हैं
“जलना मत!”