रुक गया आँख से बहता हुआ दरिया कैसे
ग़म का तूफ़ाँ तो बहुत तेज़ था, ठहरा कैसे
हर घड़ी तेरे ख़यालों में घिरा रहता हूँ
मिलना चाहूँ तो मिलूँ ख़ुद से मैं तन्हा कैसे
मुझसे जब तर्क-ए-तअल्लुक़ का किया अहद तो फिर
मुड़ के मेरी ही तरफ़ आप ने देखा कैसे
मुझको ख़ुद पर भी भरोसा नहीं होने पाता
लोग कर लेते हैं ग़ैरों पे भरोसा कैसे
दोस्तों शुक्र करो मुझसे मुलाक़ात हुई
ये न पूछो कि लुटी है मेरी दुनिया कैसे
देखी होंठों की हँसी, ज़ख़्म न देखे दिल के
आप दुनिया की तरह खा गए धोखा कैसे
आप भी अहल-ए-ख़िरद अहल-ए-जुनूँ थे मौजूद
लुट गए हम भी तेरी बज़्म में तन्हा कैसे
इस जनम में तो कभी मैं न उधर से गुज़रा
तेरी राहों में मेरे नक़्श-ए-कफ़-ए-पा कैसे
आँख जिस जा पे भी पड़ती है, ठहर जाती है
लिखना चाहूँ तो लिखूँ तेरा सरापा कैसे
ज़ुल्फ़ें चेहरे से हटा लो कि हटा दूँ मैं ख़ुद
‘नूर’ के होते हुए इतना अंधेरा कैसे!
कृष्ण बिहारी नूर की ग़ज़ल 'ज़िन्दगी से बड़ी सज़ा ही नहीं'