एक घण्टे में लहसुन छीलती है
फिर भी छिलके रह जाते हैं

दो घण्टे में बर्तन माँजती है
फिर भी गन्दगी छोड़ देती है

तीन घण्टे में रोटी बनाती है
फिर भी जली, कच्ची-पक्की

कुएँ से पानी लाती है
मटकी फोड़ आती है,
जब भी ससुराल आती है
हर बार दूसरी ढाणी का
रस्ता पकड़ लेती है

औरतें छेड़ती हैं तो चुप हो जाती है
ठसक से नहीं रहती, बेमतलब हँसने लगती है

खाने-पीने की कोई कमी नहीं है
फिर भी रोती रहती है—
“कांई लखण कोनी थारी बहण में!”

यह सब
बहिन की सास ने कहा मुझसे
चाँदी के कडूल्यों पर हाथ फेरते हुए
जब पिछली बार बहन से मिलने गया।

मैंने घर आकर माँ से कहा
कि छुटकी पागल हो गई है
सास ने उसको ज़िन्दा ही मार दिया
कुएँ में पटक दिया तुमने उसे!

माँ ने कहा
लूगड़ी के पल्ले से आँख पोंछते हुए—
“तू या बात कोई और सू मत कह दीज्यो
म्हारी बेटी खूब मौज में है!”

विजय राही की कविता 'देवरानी-जेठानी'

Recommended Book:

विजय राही
विजय राही युवा कवि हैं। हिन्दी के साथ उर्दू और राजस्थानी में समानांतर लेखन। हंस, मधुमती, पाखी, तद्भव, वर्तमान साहित्य, कृति बहुमत, सदानीरा, अलख, कथेसर, विश्व गाथा, रेख़्ता, हिन्दवी, कविता कोश, पहली बार, इन्द्रधनुष, अथाई, उर्दू प्वाइंट, पोषम पा,दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, डेली न्यूज, राष्ट्रदूत आदि पत्र-पत्रिकाओं, ब्लॉग और वेबसाइट्स पर कविताएँ - ग़ज़लें प्रकाशित। सम्मान- दैनिक भास्कर युवा प्रतिभा खोज प्रोत्साहन पुरस्कार-2018, क़लमकार द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार (कविता श्रेणी)-2019 संप्रति - राजकीय महाविद्यालय, कानोता, जयपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत