Support Us

Support Us

हमारी कोशिश है कि हिन्दी में साहित्य को एक उबाऊ, वर्चस्ववादी, जातिवादी और केवल कलावादी दृष्टिकोण से दूर, एक सहज और समावेशी रंग में ढालने की, जहाँ न केवल साहित्यकार बल्कि साहित्य और भाषा भी अपने पूर्वाग्रहों और रूढ़ मानसिकता को पीछे छोड़ unlearn करने के लिए तैयार दिखते हों।

कोशिश है ऐसे रचनाकारों का काम प्रस्तुत करते रहने की, जो समाज में व्याप्त और फलती-फूलती गन्दगी को बिना किसी लाग-लपेट के चुनौती देने का चुनाव करते हैं, चाहे वह पितृसत्ता हो या साम्प्रदायिकता या फिर व्यक्तिगत आज़ादी पर लगी हुई बंदिशें!

छोटी-सी टीम द्वारा बिना किसी रेवेन्यू स्रोत के वेबसाइट को मेन्टेन करने तथा अन्य खर्चों के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए, जिससे आपका यह पसन्दीदा कोना बना रहे। आपका कोई भी सहयोग हमारे लिए मददगार होगा।

Donate Now