वे सूर्योदय की प्रतीक्षा में
पश्चिम की ओर
मुॅंह करके खड़े थे
दूसरे दिन जब सूर्योदय हुआ
तब भी वे पश्चिम की ओर
मुॅंह करके खड़े थे
जबकि सही दिशा-संकेत के लिए
ज़रूरी होता है देखना
अपने चारों तरफ़
सूरज न तो निकलता है
न डूबता है
दुनिया घूमती है अपने और उसके चारों तरफ़
‘हमारे साम्राज्य में सूर्यास्त नहीं होता’ –
कभी एक साम्राज्य ने कहा था गर्व से
साम्राज्य डूब गया,
सूर्योदय होता रहा पूर्ववत…