Tag: Ajnabee Raja
मेरा राम
तुम्हारा राम...
हाँ तुम्हारा राम तुम्हें
चुनावों की सभाओं में नजर आता है
जब ऊँची-नीची होती तुम्हारी सरकारें
तुम्हारे द्वारा बनाये जा रहें सेतुपथ पर
डगमगा जाती हैं
हाँ तब...
स्वपन
तुम वही तो हो
जिसकी कहानी लिखी गई थी
रोम की सभ्यताओं में
इटली की गलियों में
बेबीलोन के झूलते महलों में,
टेथिस सागर के अंदर
जो अब लुप्त हो...
संविधान
मैं संविधान हूँ
लाल किले के कंगूरे पर खड़ा होकर बोलता हूँ
तब मुझे मेरे शब्द ही एक आत्मघाती बाण से लगते हैं
राष्ट्रपति की जब मैं...
कॉमरेड
मैंने उससे कहा कि मुझे
इश्क़ है
मैं प्रेम करता हूँ तुमसे
उसने कहा कि तुम्हें
इश्क़ कैसे हो सकता है
तुम तो कॉमरेड हो
क्रांतिकारी हो
मैंने उसकी आँखें देखी
और कहने...