Tag: Law and Order
क़ानून
लोहे के पैरों में भारी बूट
कंधों से लटकती बंदूक़
क़ानून अपना रास्ता पकड़ेगा
हथकड़ियाँ डालकर हाथों में
तमाम ताक़त से उन्हें
जेलों की ओर खींचता हुआ
गुज़रेगा विचार और...
टारगेट किलिंग
चूड़ी वाले के यहाँ
मैं अभी स्टूल पर बैठी ही थी
साथ की दुकान के आगे इक स्कूटर रुका
गोली चली
सब ने फ़क़ चेहरों के साथ
मुड़के देखा
एक लम्हे...
शासन की बंदूक
खड़ी हो गई चाँपकर कंकालों की हूक
नभ में विपुल विराट-सी शासन की बंदूक
उस हिटलरी गुमान पर सभी रहें है थूक
जिसमें कानी हो गई शासन...