Tag: Restrictions
छत और लड़कियाँ
छत पर खड़ी लड़की
देख रही है अनगिनत घर
जो उसके घर से रंग-ढंग में भिन्न होकर भी
बिलकुल एक-से हैं।
उन सारे घरों में
उसकी ही तरह
कई लड़कियाँ...
किसके घर में
एक दरवाज़ा है जो दो दुनियाओं को एक-दूसरे से अलग करता है
इसके कम से कम एक ओर हमेशा अंधेरा रहता है
घर से निकलते वक़्त...
स्त्री के भीतर की कुंडी
एक स्त्री ने भीतर से कुंडी लगायी
और भूल गयी
खोलने की विधि
या कि कुंडी के पार ही जनमी थी
एक स्त्री
उस स्त्री ने केवल कोलाहल सुना
देखा...