Tag: Rickshaw Puller
बारगेनिंग
"आज एक रिक्शेवाले को सबक सिखा दिया। मुझसे पैसे ऐंठ रहा था, लेकिन मैंने भी उसे रख कर झाड़ दिया कि मैं भी यहीं का हूँ, सब जानता हूँ और बस बीस रुपये में उसे वापस भेज दिया।"
रिक्शेवाला
आवाज़ देकर
रिक्शेवाले को बुलाया
वो कुछ
लंगड़ाता हुआ आया।
मैंने पूछा-
यार, पहले ये तो बताओगे,
पैर में चोट है कैसे चलाओगे?
रिक्शेवाला कहता है-
बाबू जी,
रिक्शा पैर से नहीं
पेट से...