तुम भी चुप रहे,
लोग तो कहते थे तुम सर्वशक्तिमान हो,
और हो भी क्यूँ ना आख़िर तुम भगवान हो,
लेकिन जब वे लोग मुझे तुम्हारे ही नाम पर मार रहे थे
क्या तुम्हें उनमें इंसान के रूप में दानव नहीं नज़र आ रहे थे?
क्योंकि तुमसे नहीं अल्लाह से है मेरा लगाव,
तो क्या इसलिए तुमने भी किया धर्म के नाम पर भेदभाव?
क्योंकि तुम भी चुप रहे…