तुमने क्यों ने कही मन की?
रहे बंधु तुम सदा पास ही
खोज तुम्हें, निशि दिन उदास ही
देख व्यथित हो लौट गई मैं,
तुमने क्यों न कही मन की?
तुम अंतर में आग छिपाए
रहे दॄष्टि पर शांति बिछाए
मैं न भूल समझी जीवन की
तुमने क्यों न कही मन की?
खो मुझको जब शून्य भवन में
तुम बैठे धर मुझे नयन में
कर उदास रजनी यौवन की
कहते करुण कथा मन की!
मैं न सुधा लेकर हाथों में
आई उन सूनी रातों में
स्मिति बन कर न जीवन की
मैं बन गई व्यथा जीवन की!
जब मैं अब दूर जा चुकी
रो-रो निज सुख-दुख सुला चुकी
अब मैं केवल विवश बंधन में
कहते क्यों मुझ से मन की?
तुमने क्यों न कही मन की?