मूल कविता: ‘वहम’विजय राही
अनुवाद: असना बद्र

जब भी सोचा मौत के बारे में मैंने
चंद चेहरे रूबरू से आ गए
वो जो करते हैं मोहब्बत बे ग़रज़ और बे रिया

गो के ये इक व्हम हो शायद मिरा..

व्हम जो बेहद ज़रूरी है अभी मेरे लिए

मैं तो ये भी चाहता हूँ
इस तरह के व्हम हर इंसान के बातिन में हों
इक अगर टूटे तो फिर
वो दूसरे के साथ ज़िंदा रह सके

नन्हे बच्चे व्हम के हाले में बैठे सोचते हों
इक खिलौनों की भी दुनिया है कहीं
इक दिन जहाँ वो जाएँगे
और सब अच्छे खिलौने साथ लेके आएँगे

व्हम हो बूढ़ों के दिल में
उनके बच्चे गर नहीं करते हैं इज़्ज़त ना करें
उनके पोते तो अदब आदाब से पेश आएँगे

औरतों को व्हम हो
के अब ये नाइंसाफ़ियाँ
कुछ रोज़ की ही बात है
ख़त्म होने को सितम की रात है

व्हम हो भोले किसानों को
के अबके जो हुकूमत आएगी
वो मुनाफ़ा देगी जो मलहूज़ है
उनका पैसा इक जगह महफ़ूज़ है

वहम हो मज़दूर को
के एक दिन उसको भी
उजरत वो मिलेगी
जिस का वो हक़दार है
गो अभी लाचार है

सरदहदों पर फ़ौजियों को व्हम हो
के जंग की तमहीद तक टल जायगी
लौट जाएँगे वतन वो
और उनके बाप की दोकान भी चल जाएगी

नौकरी की चाह में भटके हुए बेरोज़गार
ख़ुशगुमानी में रहें
वो बनेंगे अपने प्यारों के लिए वजहे निशात
शादमानी में रहें

आशिक़ों को व्हम हो
के उनकी महबूबा कभी चूमेगी उनको
और करेगी
दावाए पाइंदगी
डूब कर इक नशशाए मसरूर में
कहने लगेगी
तू नहीं तो क्या है मेरी ज़िंदगी।

यह भी पढ़ें: असना बद्र की नज़्म ‘वो कैसी औरतें थीं’

Recommended Book:

विजय राही
विजय राही युवा कवि हैं। हिन्दी के साथ उर्दू और राजस्थानी में समानांतर लेखन। हंस, मधुमती, पाखी, तद्भव, वर्तमान साहित्य, कृति बहुमत, सदानीरा, अलख, कथेसर, विश्व गाथा, रेख़्ता, हिन्दवी, कविता कोश, पहली बार, इन्द्रधनुष, अथाई, उर्दू प्वाइंट, पोषम पा,दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, डेली न्यूज, राष्ट्रदूत आदि पत्र-पत्रिकाओं, ब्लॉग और वेबसाइट्स पर कविताएँ - ग़ज़लें प्रकाशित। सम्मान- दैनिक भास्कर युवा प्रतिभा खोज प्रोत्साहन पुरस्कार-2018, क़लमकार द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार (कविता श्रेणी)-2019 संप्रति - राजकीय महाविद्यालय, कानोता, जयपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत