‘Weham’, a poem by Vijay Rahi

मैंने जब-जब मृत्यु के बारे में सोचा
कुछ चेहरे मेरे सामने आ गये
जिन्हें मुझसे बेहद मुहब्बत है।

हालाँकि यह मेरा एक ख़ूबसूरत वहम भी हो सकता है
पर यह वहम मेरे लिए बहुत ज़रूरी है।

मैं तो यह भी चाहता हूँ
इसी तरह के बहुत सारे वहम
हर आदमी अपने मन में पाले रहे।

गर कोई एक वहम टूट भी जाये
तो आदमी दूसरे के साथ ज़िंदा रह सके।

बच्चों को वहम रहे कि
इसी दुनिया में है कहीं एक बहुत बड़ी खिलौनों की दुनिया
वो कभी वहाँ जायेगें
और सारे खिलौने बटोर लायेंगे।

बूढ़ों को वहम रहे कि
बेटे उनकी इज़्ज़त नहीं करते
पर पोते ज़रूर उनकी इज़्ज़त करेंगे।

औरतों को वहम रहे कि
जल्द ही सारा अन्याय ख़त्म हो जायेगा।

किसानों को वहम रहे कि
आनेवाली सरकार फ़सल का मनमाफ़िक मूल्य देगी।

मज़दूरों को वहम रहे कि
कभी उनको उचित मज़दूरी मिलेगी।

सैनिकों को वहम रहे कि
जल्द ही जंग ख़त्म होगी
और वो अपने गाँव जाकर काम में पिता का हाथ बँटायेंगे।

बेरोज़गारों को वहम रहे कि
कभी उनकी भी नौकरी होगी
जिससे वो दे सकेंगे अपने परिवार को दुनियाभर की ख़ुशियाँ ।

आशिकों को वहम रहे कि
कभी उनकी प्रेमिका उनको आकर चूमेगी और कहेगी
“मैं आपके बिना ज़िंदा नही रह सकती!”

यह भी पढ़ें: विजय राही की कविता ‘चीलगाड़ी’

Recommended Book:

विजय राही
विजय राही युवा कवि हैं। हिन्दी के साथ उर्दू और राजस्थानी में समानांतर लेखन। हंस, मधुमती, पाखी, तद्भव, वर्तमान साहित्य, कृति बहुमत, सदानीरा, अलख, कथेसर, विश्व गाथा, रेख़्ता, हिन्दवी, कविता कोश, पहली बार, इन्द्रधनुष, अथाई, उर्दू प्वाइंट, पोषम पा,दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, डेली न्यूज, राष्ट्रदूत आदि पत्र-पत्रिकाओं, ब्लॉग और वेबसाइट्स पर कविताएँ - ग़ज़लें प्रकाशित। सम्मान- दैनिक भास्कर युवा प्रतिभा खोज प्रोत्साहन पुरस्कार-2018, क़लमकार द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार (कविता श्रेणी)-2019 संप्रति - राजकीय महाविद्यालय, कानोता, जयपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत