1 POSTS
मेरा नाम आशिका शिवांगी सिंह है, उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर से हूँ। लेखन की शुरुआत कविताओं से बारह वर्ष की उम्र में हुई, चौदह वर्ष की उम्र में पहली कविता हिन्दी साहित्यिक वेबसाइट हमरंग डॉट कॉम पर प्रकाशित हुई। फ़िलहाल नारीवादी संस्था फ़ेमिनिज़म इन इंडिया हिन्दी में बतौर लेखक साहित्यिक राजनैतिक लेख लिखती हूँ। जब से कविताएँ लिखना शुरू हुईं तब से साहित्य को, उसकी अलग-अलग धाराओं, विधाओं को गहराई से समाज के हर स्ट्रक्चर चाहे जेंडर हो, जाति हो, धर्म, भावनाएँ, आदि से जोड़कर समझने की कोशिश जारी है। बहुत प्रयास रहता है कि मेरी कविताएँ उस 'जन' की बात करें जिसकी बात तथाकथित मुख्यधारा करने से कतराता है। मेरा मानना है कि साहित्य किसी भी समय का शौक़ नहीं हो सकता, वह ज़रूरत है। सत्ता से सवाल करने से लेकर प्रेम दर्शाने तक में साहित्य की भूमिका सबसे अहम है। आप मेरी कविताओं को पढ़ें और अपनी आलोचना, असहमति, सहमति मेरे मेल आईडी
[email protected] पर भेज सकते हैं।