0 POSTS
सहित्य शहर प्रयागराज में जन्में अनिल द्विवेदी को, बचपन से ही हिन्दी कविताओं से विशेष लगाव रहा है। इंजीनियरिंग और प्रबंधन में शिक्षा प्राप्त करने के बाद, ये पिछले डेढ़ दशक से कॉरपोरेट प्रोफेशन से जुड़े हुये हैं और इस समय नोयडा में कार्यरत हैं। *मेरेस्वर*, इनके अनुभवों और मानवीय संवेदनाओं की प्रथम हिंदी काव्य संकलन है और अमेजॉन पर बेस्टसेलर भी। इनकी कवितायें और आलेख, देश के कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकें हैं। संपर्क : anildvd@gmail.com