1 POSTS
यूसुफ़ एक दिल्ली निवासी कवि हैं। इनकी कुछ अंग्रेजी कविताएं 'The Society of Classical Poets', 'Eastlit', 'The Ghazal Page', 'Transom' इत्यादि जैसी प्रसिद्ध साहित्यिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं।
अंग्रेजी काव्य के अलावा यूसुफ़ मुशायरों में भी भाग लिया करते हैं। इनकी हिंदी-उर्दू कविताएं 'स्वर्ग विभा' एवं 'दलील' जैसी पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।