6 POSTS
कुमार अंबुज (१३ अप्रैल १९५७), जिनका मूल नाम पुरुषोत्तम कुमार सक्सेना है और जिनका कार्यालयीन रिकॉर्ड में जन्म दिनांक 13 अप्रैल 1956 है, हिन्दी के कवि हैं। उनका पहला कविता संग्रह किवाड़ है जिसकी शीर्षक कविता को भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार मिला। 'क्रूरता' नामक इनका दूसरा कविता संग्रह है। उसके बाद 'अनंतिम', 'अतिक्रमण' और फिर 2011 में 'अमीरी रेखा' कविता संग्रह विशेष रूप से चर्चित हुए हैं।