0 POSTS
नितिन यादव कहानीकार एवं आलोचक हैं। इनकी रचनाएँ राजस्थान पत्रिका, परिकथा, मधुमती, दोआबा, जानकीपुल, हिंदी बुनियाद, समय माजरा आदि जगह पर प्रकाशित हो चुकी हैं। नितिन प्रतिष्ठित पत्रिका एवं ब्लॉग संस्कृति मीमांसा के सम्पादन से जुड़े रहे हैं। पुरस्कार: कलमकार मंच राष्ट्रीय कहानी पुरस्कार (2020) । शिक्षा: एम. ए. (हिंदी), एम. बी. ए. ।