0 POSTS
प्रतिभा चौहान न्यायिक सेवा में अपर ज़िला न्यायाधीश हैं और साथ ही साथ कवि और कहानीकार हैं। कविता संग्रह प्रकाशन के अतिरिक्त देश विदेश की सभी महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में कहानी,कविताएँ,लेख,संस्मरण,यात्रा वृत्तांत, बाल कविता एवं कहानी ,लघुकथा ,ग़ज़ल इत्यादि प्रकाशित , साहित्यिक पुरस्कारों में राम प्रसाद बिस्मिल सम्मान , सृजन सम्मान, लक्ष्मीकान्त मिश्र सम्मान प्रमुख हैं , अन्य में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग हेतु कई लेख एवं रचनाओं का अन्य भाषाओं में अनुवाद शामिल हैं । प्रतिभा चौहान से
[email protected] पर सम्पर्क किया जा सकता है